संवाद न्यूज एजेंसीरायबरेली/हरचंदपुर। बनारस से देहरादून जाने वाली जनता मेल रविवार को हरचंदपुर स्टेशन पर आधे घंटे तक रोक दी गई। इससे गर्मी में यात्री परेशान हुए। वजह यह कि पीछे चल रही पंजाब मेल-अप को जनता मेल के आगे दौड़ा दिया गया। दूसरी तरफ पंजाब मेल-डाउन को रायबरेली स्टेशन पर 15 मिनट रोका गया क्योंकि मालगाड़ी को आगे दौड़ाया गया। ट्रेनों की लेटलतीफी ने भी यात्रियों की परेशानी बढ़ाई।
बनारस-देहरादून जनता मेल दोपहर 1.40 बजे रायबरेली स्टेशन से रवाना हुई, जो दोपहर 1.55 बजे हरचंदपुर स्टेशन पहुंच गई। जनता मेल को हरचंदपुर में रोक दिया गया। हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल लगभग आधा घंटे की देरी से रायबरेली स्टेशन पहुंची, जिसे दोपहर 1.59 बजे रवाना किया गया। पंजाब मेल हरचंदपुर से होते हुए बछरावां पहुंच गई, तब हरचंदपुर में खड़ी जनता मेल को दोपहर 2.32 बजे रवाना किया गया। हरचंदपुर में 35 खड़े रहने के कारण जनता मेल बछरावां में पौन घंटे देर से पहुंची। दूसरी तरफ अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल डेढ़ घंटे की देरी से रायबरेली स्टेशन पहुंची, जिसे 15 मिनट तक रोका गया। वजह यह कि गौरीगंज जाने वाली मालगाड़ी दौड़ा दी गई, जो अगले स्टेशन पहुंची तो पंजाब मेल चलाई गई।
उधर, गाड़ियों की लेटलतीफी में कोई सुधार नहीं हो रहा है। शनिवार रात बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे और नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देर से पहुंची। रविवार को देहरादून से बनारस जाने वाली जनता मेल सवा घंटे, आनंद विहार टर्मिनल से पुरी जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस और सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस एक-एक घंटे विलंब से आई। स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन का कहना है कि लंबी दूरी की रेलगाड़ियां पिछले स्टेशनों से लेट हो रही हैं। कभी-कभी गाड़ियों की क्रॉसिंग की वजह से ट्रेन को कुछ देर रोकना पड़ता है।