संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 10 Oct 2023 12:50 AM IST
नसीराबाद (रायबरेली)। क्षेत्र के पूरे कुम्हारन मजरे कुढ़ा में सोमवार को सहन की जमीन के विवाद में दो भाइयों पर लाठी डंडों हमला कर दिया गया। इस घटना में एक भाई की मौत हो गई। दूसरा घायल है। इस दौरान दोनों तरफ से एकत्रदूसरे पर ईंट-पत्थर चलाए गए। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दो को हिरासत में लिया है।
गांव निवासी लालता प्रसाद व रामकुबेर के बीच सहन की जमीन का विवाद चल रहा है। सोमवार को दोनों तरफ से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। लाठी से किए गए हमले में लालता प्रसाद व उसका भाई मतई उर्फ मातादीन गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को नसीराबाद सीएचसी पहुंचाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान लालता प्रसाद की मौत हो गई। रामकुबेर, बब्लू, रामदयाल, ननकऊ उर्फ रामबहादुर के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। थानाध्यक्ष रामलखन पटेल ने बताया कि दो हमलावरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।