संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 29 Nov 2023 12:21 AM IST
रायबरेली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान जागरूकता शिविर आयोजित हुआ। अपर जिला जज एवं प्राधिकरण के सचिव उमाशंकर कहार ने जेल अधीक्षिका हर्षिता मिश्रा से कैदियों के बारे में जानकारी की। उनके रहने और खाने की व्यवस्था का जायजा लिया। शिविर में बंदियों से बात कर उनकी परेशानियाें और जेल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। विधिक जागरूकता शिविर में कारापाल सत्यप्रकाश, उप कारापाल हिमाशुं, पम्मी देवी आदि मौजद थीं।