संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 09 Nov 2023 11:57 PM IST
सीतापुर। पीएम स्वनिधि योजना के तहत जिला पंचायत परिसर में तीन दिवसीय दिवाली मेले गुरुवार से शुरू हो गया। नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने मेले का शुभारंभ किया। इसमें कई विभागों सहित डूडा से संचालित समूहों ने अपने उत्पाद के स्टॉल लगाए। लोगों ने खूब खरीदारी की।
नगर पालिकाध्यक्ष नेहा अवस्थी ने कहा कि मेले में लोगों को एक ही स्थान पर दिवाली से संबंधित अधिकांश सामग्री मिल जाएगी। लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मेले में इंड बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के स्टॉल पर कई उत्पाद सुलभ रहे।
डूडा से संचालित समूहों की ओर बनाए गए गणेश-लक्ष्मी, गोबर के दीये, धूपबत्ती सहित अन्य उत्पादों की खूब बिक्री हुई। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगे स्टॉल पर योजना से संबंधित जानकारी दी गई। महिला सशक्तीकरण के लिए संचालित योजनाओं और हेल्पलाइन की जानकारी दी गई। मेला 11 नवंबर तक लगेगा।