रायबरेली। जिला पंचायत बोर्ड बैठक में शनिवार को 15 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के प्रस्ताव पास हुए। अपर मुख्य अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने एजेंडा बिंदुओं को पढ़ा। सदन में सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहमति जताई। बैठक में इंटरलांकिग, नाला-नाली, पानी की टंकी, जर्जर पड़ी सड़कों के मरम्मत कार्यों के प्रस्ताव पास हुए। इस बैठक में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कार्यों के प्रति लापरवाह अधिकारियों के पेंच भी कसे। उन्होंने कहा कि समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्ण तरीके से काम पूरे कराए जाएं। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री ने एक सक्षम अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताते हुए झूठ पकड़े जाने पर अन्य अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अपने विकास के मुख्य एजेंडे पर काम करने के लिए कटिबद्ध है।
जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने भी सदन को संबोधित किया और सदस्यों से उनकी समस्याएं सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला पंचायत अभियंता जे एन श्रीवास्तव, कर अधिकारी धनंजय वर्मा, अवर अभियंता विजय पटेल, जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, राकेश सिंह, विक्रांत अकेला, अजय सिंह, कमला देवी, ब्रजेश कुमार, गौरव सिंह, कोमल यादव, अनीता वर्मा व अन्य मौजूद रहे।