संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 13 Oct 2023 12:49 AM IST
रायबरेली। किसान की मौत के मामले में जेई व दो अन्य लोगों खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया गया है। मिल एरिया क्षेत्र के धमधमा पोस्ट बूढ़नपुर निवासी राहुल यादव ने पुलिस दी गई तहरीर में कहा कि 11 अक्तूबर को उसके चाचा महादेव (47) खेत में धान की सिंचाई करने गए थे। खेत में बिजली का तार कटा पड़ा था। उससे महादेव को करंट लग गया और उनकी मौत हो गई।
आरोप है कि गांव के ही दो लोगों ने बिना कनेक्शन के तार खींचा था। इससी शिकायत उपकेंद्र के जेई से करने पर भी कार्रवाई नहीं की गई थी। उनकी लापरवाही के चलते महादेव की मौत हो गई। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक किसान के भतीजे की तहरीर पर गांव के संतोष यादव, उसके भाई सूर्यकांत यादव और जेई यदुनाथ के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।