गोसाईंगंज। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में 112 मुख्यालय के सामने सर्विस लेन पर रविवार शाम को कार व बाइक आमने-सामने टकरा गईं। हादसा होते ही दोनों गाड़ियों में आग लग गई।
हादसे में छह लोग जख्मी हो गए। सभी को लोहिया अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच को छुट्टी दे दी गई, जबकि एक का इलाज चल रहा है।
इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव के मुताबिक, आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर स्थित डेंडवाल निवासी अतुल सिंह दोस्त के साथ कार से गोमतीनगर में अपनी बहन के घर जा रहे थे।
112 मुख्यालय के सामने सर्विस लेन पर उनकी कार से सामने से तेज रफ़्तार में आ रही बाइक से टकरा गई। बाइक सवार चार लोग छिटक कर दूर जा गिरे और दोनों वाहनों में आग लग गई।
अतुल व उसके दोस्त ने कार से कूदकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने लपटों पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार नशे में थे। गोंडा के मुझारी निवासी सूरज का इलाज चल रहा है। सूरज ही बाइक चला रहा था और हेलमेट नहीं लगा रखा था।