क्रासर
हरचंदपुर में सात अगस्त को लगा टीका, आठ अगस्त की शाम हुई मौत
सीएमओ नोडल अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की, मांगी पूरी रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
हरचंदपुर (रायबरेली)। सीएचसी क्षेत्र के सोहाईबाग में चार माह के नवजात की टीका लगने के दूसरे दिन मौत हो गई। सात अगस्त को एएनएम ने टीका लगाया था और आठ अगस्त की शाम बच्चे की मौत हो गई। मामला संज्ञान में आने के बाद सीएमओ ने एसीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ. अरुण कुमार के नेतृत्व में टीम गठित करके रिपोर्ट मांगी है। उधर नवजात के पिता ने हरचंदपुर थाने में तहरीर दी है।
हरचंदपुर क्षेत्र के सोहाईबाग गांव के आकाश कुमार सिंह ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती सात अगस्त को गांव में टीकाकरण के लिए टीम आई थी। टीम ने उसके चार माह के नवजात को भी टीका लगाया। बच्चे की मौत आठ अगस्त को मौत हो गई। आकाश का आरोप है कि एएनएम को टीका लगाने से मना किया था, लेकिन उसने बच्चे को टीका लगा दिया। आरोप लगाया कि गलत टीका लगाने के कारण बच्चे की मौत हुई है।
मामला संज्ञान में आने के बाद सीएमओ एसीएमओ डॉ. अरुण कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की है। उन्होंने टीम को गांव पहुंचकर जांच करके जवाब देने के आदेश दिए हैं। सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे की मौत टीका लगने के बाद दूसरे दिन हुई है। बच्चों को लगाई जाने वाली वैक्सीन से किसी भी प्रकार के नुकसान की संभावना नहीं रहती है। संक्रमण होने की संभावना भी चार से छह घंटे तक ही हो सकती है। जांच टीम गठित कर दी गई है। रिपोर्ट आने के आगे की कार्रवाई की जाएगी।