संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Thu, 10 Aug 2023 12:43 AM IST

पुलिस के देर से पहुंचने पर लोगों ने जाम की सड़कफोटो संख्या ३७

संवाद न्यूज एजेंसी

जगतपुर (रायबरेली)। थाना क्षेत्र में बुधवार को बेकाबू टैंकर ने बाइक सवार रिटायर एनटीपीसी कर्मी को कुचल दिया। उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था। पुलिस के मौके पर देर से पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो गए। हाईवे जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। थानेदार ने पहुंचकर कार्रवाई का भरोसा देकर सभी को शांत कराया।

एनटीपीसी कॉलोनी ऊंचाहार निवासी अमरेश सिंह (61) बाइक से किसी काम से जगतपुर की तरफ आ रहा था। लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर गोकुलपुर मोड़ के पास प्रयागराज की तरफ से आ रहे गैस भरे टैंकर ने बाइक सवार बुजुर्ग को कुचल दिया। उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद भी एक घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची। इससे गुस्साए लोग प्रदर्शन करने लगे। हाईवे जाम कर दिया। सूचना पर थानेदार श्याम कुमार पाल पहुंचकर लोगों को समझाकर शांत कराया। थानेदार ने बताया कि अमरेश दिसंबर 2022 में एनटीपीसी ऊंचाहार से रिटायर हुआ था। हादसे के बाद चालक टैंकर लेकर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *