Teenager strangled on tube well, dies

रायबरेली में बृहस्पतिवार को गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के ठाकुरदीन का पुरवा मजरे हाजीपुर गांव में

नहाने से किया था मना, न मानने पर जमकर पीटा

जिला अस्पताल में चल रहा था इलाज, केस दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसी

रायबरेली। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में ट्यूबवेल पर नहाने गए एक किशोर की हत्या कर दी गई। किशोर की पिटाई पांच दिन पहले की गई थी, लेकिन जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस ने गांव पहुंचकर पड़ताल की। पुलिस का दावा है कि घटना की सूचना पहले नहीं दी गई थी। आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।

ठाकुरदीन का पुरवा मजरे हाजीपुर गांव निवासी रामबरन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 16 सितंबर को उसका बेटा विशाल (14) गांव के रामेश्वर के ट्यूबवेल पर नहाने गया था। गांव के रामचंद्र चौहान पुत्र बृजपाल ने विशाल को ट्यूबवेल में नहाने से मना कर दिया था। न मानने पर उसने विशाल को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। थानेदार प्रवीर गौतम ने गांव पहुंचकर घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ की। अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज करा दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *