संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 10 May 2023 12:08 AM IST
रायबरेली। नसीराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पिता के साथ बाइक से स्कूल जा रही छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की बाइक सहित पिता दूर जा गिरा, वहीं छात्रा ट्रक के पहिये के नीचे आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सलोन-जायस रोड जाम कर दिया। काफी मनौव्वल के बाद ग्रामीण शांत हुए।
पूरे बंधन मजरे आलमपुर गांव निवासी दयाशंकर अग्रहरि मंगलवार सुबह अपनी सात वर्षीय बेटी आयुषी को मातृभूमि पब्लिक स्कूल बाइक से छोड़ने जा रहा था। वह कक्षा दो की छात्रा थी। सलोन-जायस रोड पर अमृती कुआं के पास सलोन की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक में पीछे बैठी छात्रा सड़क पर गिर गई और ट्रक के पहिए के नीचे आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर दिया। सलोन सीओ अमित सिंह, सलोन विधायक अशोक कुमार कोरी, नसीराबाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे। विधायक ने किसी तरह आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। इस दौरान करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। नसीराबाद के प्रभारी थानेदार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पिता की तहरीर पर ट्रक चालक संदीप कुमार निवासी खेमीपुर नुधियावां थाना तारून जिला अयोध्या के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बाइक चालक दयाशंकर हेलमेट लगाए था। सिर के अलावा बाकी हिस्सों में चोट आई है।