दूबेपुर (सुल्तानपुर)। अमहट स्थित ट्रामा सेंटर की पोर्टेबल एक्स-रे मशीन तकनीकी खराबी के चलते बीते कई दिनों से खराब पड़ी है। इससे मरीजों को निजी केंद्रों पर जाकर महंगी जांच कराने की परेशानी उठाना पड़ रही है। शिकायत के बाद भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन इस परेशानी को दूर कराने को लेकर उदासीन बना है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में शुरू हुई आपातकालीन सेवाओं के बाद लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद थी। शासन का भी सख्त निर्देश था कि लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्थित ट्रामा सेंटर पर मरीजों को त्वरित व बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

इसके बावजूद संसाधनों की कमी इलाज में अड़ंगा लगा रही है। बीते सोमवार से ट्रामा सेंटर की पोर्टेबल एक्सरे मशीन खराब पड़ी होने से ट्रामा सेंटर पर एक्स-रे जांच का कार्य ठप पड़ा है। चार दिन बाद भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन मशीन में आई तकनीकी फॉल्ट को दुरुस्त कराने को लेकर उदासीन बना है। इसका सीधा खामियाजा जांच के लिए सेंटर आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।

सबसे अधिक परेशानी सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को हो रही है। एक्स-रे जांच के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता है। ऐसे में यहां पहुंचने पर एक्सरे जांच सुविधा न मिलने से तीमारदारों को उन्हें निजी सेंटरों पर महंगी जांच कराने के लिए ले जाने की परेशानी उठाना पड़ रही है। मेडिकल कॉलेज के एक्स-रे विभाग में भी मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण जांच के लिए मरीजों को घंटों लाइन में लगना पड़ता है।

ट्रामा सेंटर की पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से बेड पर ही गंभीर घायल मरीजों की जांच सुगमता से हो जाती थी। मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके गोयल का कहना है कि एक्स-रे मशीन की फॉल्ट को दुरुस्त कराने के लिए अनुबंधित कंपनी को पत्र लिखा जा चुका है। भरोसा जताया कि अगले 24 घंटे में मशीन की फॉल्ट दुरुस्त करा इसे क्रियाशील कर दिया जाएगा।

हर दिन रेफर हो रहे 20 मरीज

मशीन की खराबी के कारण एक्स-रे जांच कराने के लिए हर दिन ट्रामा सेंटर आने वाले करीब 20 मरीजों को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में रेफर किया जा रहा हैं। यहां पहले से ही जांच के लिए जुटी मरीजों की भीड़ के कारण ही मजबूरी में मरीजों को जांच के लिए निजी केंद्रों पर ले जाना पड़ता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *