रायबरेली। वाराणसी से देहरादून जाने वाली जनता मेल बृहस्पतिवार को रायबरेली स्टेशन पर तय समय से छह मिनट पहले पहुंच गई। इस ट्रेन को आधा घंटा रोका गया। विलंब से रवाना हुई जनता मेल को अगले स्टेशन हरचंदपुर स्टेशन पर लगभग पौन घंटा रोक दिया गया।

इसके चलते जनता मेले एक घंटा विलंब से रवाना हो सकी। स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि लखनऊ के निगोंहा में ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से ट्रेन को रोककर चलाया गया। दूसरी तरफ अन्य ट्रेनों की लेटलतीफी भी जारी रही। लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनों बृहस्पतिवार को घंटों विलंब से पहुंचीं। पंजाब मेल चार घंटे, अर्चना एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक घंटा और दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस सवा घंटा विलंब से पहुंची।

शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस ढाई घंटे और सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस सवा दो घंटे की देरी से रायबरेली स्टेशन पहुंची। बुधवार देर रात वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से पहुंचीं। स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट हो रही हैं।

रायबरेली के रास्ते चलेंगी अयोध्या रूट की कई ट्रेनें

रायबरेली। अयोध्या रूट की छह ट्रेनों का संचालन रायबरेली रूट से किया जाएगा। इनमें दून एक्सप्रेस तथा गंगा सतलज एक्सप्रेस का संचालन तीन दिसंबर से नौ दिसंबर तक रायबरेली के रास्ते होगा। अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस आठ दिसंबर को और कामाख्या एक्सप्रेस पांच दिसंबर को रूट डायर्वजन के चलते रायबरेली से गुजरेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि रुदौली सेक्शन पर इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *