लालगंज (रायबरेली)। स्थानीय कस्बे में शुक्रवार सुबह एक बेकाबू डंपर ने बच्चों को स्कूल पहुंचाने जा रहे सराफा कारोबारी युवक को रौंद दिया। कारोबी की मौके पर मौत हो गई। दोनों बच्चे बाल-बाल बच गए। उनको मामूली चोट आई है। हादसे के काफी देर बाद पुलिस के पहुंचने से नाराज लोगों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने लोगों को समझाकर शांत कराया।

पौशाला मजरे कोरिहरा के रहने वाले सराफा कारोबारी हरिप्रकाश सोनी (35) शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे पैदल ही अपने चार वर्षीय बेटे लक्ष्य व भतीजी सौम्या को गांधी चौराहा स्थित एक स्कूल पहुंचाने जा रहे थे। फतेहपुर की ओर से आ रहे गिट्टी लदा डंपर ने तीनों को रौंद दिया। इस हादसे में हरिप्रकाश की मौके पर मौत हो गई। दोनों मासूम डंपर के पहियों के नीचे आने से बाल-बाल बच गए।

हादसे के बाद चालक डंपर मौके पर छोड़कर फरार हो गया। जानकारी होते ही आसपास के लोग जमा हो गए। परिजन भी पहुंच गए लेकिन पुलिस नहीं पहुंचीं। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक उन्होंने कारोबारी के शव को उठाने नहीं दिया।

इसके पहुंचीं तहसीलदार मंजुला मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर के समझाने पर लोग शांत हुए। हरिप्रकाश की मौत से मां गोमती देवी, पत्नी दीपिका सोनी, छोटे भाई जयप्रकाश व विजय प्रकाश का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर डंपर चालक की तलाश की जा रही है। डंपर को कब्जे में ले लिया गया है।

कस्बे में भारी वाहनों का प्रवेश रोकने की मांग

हादसे के बाद लोगों ने कस्बे में भारी वाहनों का प्रवेशप्रतिबंधित करने की मांग की। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि कस्बे में स्कूल खुलने और छुट्टी के समय बड़े वाहनों का प्रवेश रोकने की मांग पर स्थानीय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। भारी वाहनों से अक्सर चौराहे पर जाम लगने के साथ लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। व्यापारी नेता लाला सोनी, शिवम गुप्ता, दीपचंद गुप्ता, अजय वर्मा, राहुल भदौरिया, अनिल गुप्ता ने सुबह छह बजे से नौ बजे तक और दोपहर में बड़े वाहनों का प्रवेश कस्बे में रोकने की मांग की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *