रायबरेली/सलोन। डेंगू और बुखार का कहर थम नहीं रहा है। रैपिड कार्ड टेस्ट में डेंगू संक्रमित मिली नगर पंचायत सलोन की पूर्व सभासद की लखनऊ में मौत हो गई। कई दिन से बीमार पूर्व सभासद को परिजन बृहस्पतिवार को इलाज के लिए लखनऊ ले गए थे। इसके अलावा बुखार के चपेट में आने के बाद वृद्धा ने दम तोड़ दिया।
वर्ष 2012 से 2017 तक नगर पंचायत सलोन में सभासद रहीं आयशा बेगम (50) पत्नी शब्बीर अहमद कई दिनों से बुखार से पीड़ित थीं। सलोन के ही निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। डेंगू के लक्षण प्रतीत होने पर रैपिड कार्ड से जांच कराई गई। इस जांच में आयशा डेंगू संक्रमित मिलीं।
इसके बाद बृहस्पतिवार को तड़के उल्टी के बाद आयशा को हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले गए। लखनऊ के निजी अस्पताल में आयशा ने दम तोड़ दिया। उनके पति एवं सलोन के ही पूर्व सभासद सब्बीर अहमद ने बताया कि पत्नी की जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी। हालत ज्यादा खराब होने पर बृहस्पतिवार को लखनऊ ले गए थे, जहां मौत हो गई।
उधर, ऊंचाहार क्षेत्र के परसीपुर गांव निवासी शिवकली (85) कई दिन से बुखार से पीड़ित थीं। सेहत में सुधार नहीं होने पर परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बुधवार की रात शिवकली की मौत हो गई।
बुखार व डायरिया के 25 मरीज इमरजेंसी में भर्ती
जिला अस्पताल में बुखार व डायरिया के मरीजों की रोज भीड़ लग रही है। बृहस्पतिवार को अस्पताल की इमरजेंसी में आए बुखार व डायरिया के 25 मरीजों को भर्ती करके इलाज किया जा रहा है।
सलोन भेजी गई स्वास्थ्य टीम
सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व सभासद की मौत की सूचना मिलने पर शुक्रवार को स्वास्थ्य टीम सलोन भेजी जाएगी। एलाइजा जांच होने के बाद ही डेंगू की पुष्टि होती है। टीम की जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। इस संबंध में सलोन के अधीक्षक से जानकारी मांगी गई है।