संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 31 Aug 2023 12:32 AM IST
रायबरेली। रक्षाबंधन पर दूषित मिठाईयों व अन्य खाद्य पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान में चार नमूने भरे गए। टीम ने डेढ़ क्विंटल मिठाई भी नष्ट करा दी। बुधवार की सुबह सिटी मजिस्ट्रेट प्रकाशचंद्र के साथ सीएफएसओ इंद्र बहादुर यादव की टीम ने शहर के सुल्तानपुर रोड स्थित मलिकमऊ में मिठाई की दुकानों को चेक किया। यहां सुरेश मौर्या की दुकान से 100 किलोग्राम मिठाई और सौरभ स्वीट्स से 50 किलोग्राम छेना मिठाई नष्ट करा दिया गया। गंदगी मिलने पर संबंधितों को नोटिस देने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा एफएसडीए की टीम ने शहर के कानपुर रोड स्थित राजन मिश्रा व कमलेश यादव की दुकान से दूध, फतेहपुर रोड डलमऊ में विष्णुचंद्र जायसवाल की दुकान से खोया, नंदलाल स्वीट्स ऊंचाहार से दूध बरफी को नमूना भरा। नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।