पांच जोड़ी गाड़ियां होंगी निरस्त, बाकी डायवर्ट

रायबरेली। वाराणसी में यार्ड रिमॉडलिंग के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य 1 सितंबर से 15 अक्तूबर तक कराया जाना है। इस दौरान रायबरेली से होकर गुजरने वाली 10 जोड़ी गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। हालांकि, लगातार डेढ़ महीने तक इन गाड़ियों का संचालन पटरी से नहीं उतरेगा, लेकिन अलग-अलग तिथियों में कई गाड़ियां निरस्त रहेंगी या फिर बदले मार्ग से संचालित किया जाएगा। इससे अगले डेढ़ महीने तक यात्रियों को सफर करने में असुविधा होगी इसलिए यात्रा करने से पहले गाड़ियों के बारे में जानकारी कर लें।

पटना और जम्मू तवी के बीच फर्राटा भरने वाली अर्चना एक्सप्रेस 11 सितंबर से 15 अक्तूबर के बीच निरस्त रहेगी। यह गाड़ी हफ्ते में दो दिन चलती है। यानी कि दोनों दिशाओं से 11-11 दिन संचालन नहीं होगा। मालदा टाउन और नई दिल्ली के बीच दौडऩे वाली ट्रेन भी 11 सितंबर से 15 अक्तूबर तक निरस्त रहेगी। हफ्ते में दो दिन चलने वाली यह गाड़ी दोनों दिशाओं से 10-10 दिन नहीं चलेगी। बनारस और लखनऊ के बीच दौड़ने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 3 से 6 अक्तूबर तक, बनारस-देहरादून जनता मेल व बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 1 से 6 अक्तूबर तक, देहरादून-बनारस जनता मेल व नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 2 से 7 अक्तूबर तक निरस्त रहेगी। बनारस और नई दिल्ली के बीच दौडऩे वाली गरीब रथ (अप-डाउन दोनों) अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में दो दिन नहीं चलेगी।

आनंद विहार टर्मिनल और पुरी के बीच फर्राटा भरने वाली नीलांचल एक्सप्रेस को 11 सितंबर से 15 अक्तूबर तक बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा। अप-डाउन गाडिय़ां 15-15 दिन रूट डायवर्जन के चलते प्रयागराज-मिर्जापुर के रास्ते चलेंगी। कोलकाता-आगरा एक्सप्रेस 21, 28 सिंतबर, 5, 10 अक्तूबर को और आगरा-कोलकाता एक्सप्रेस 23, 30 सितंबर, 7, 14 अक्तूबर को प्रयागराज-कानपुर के रास्ते दौड़ाएंगे। हावड़ा और अमृतसर के बीच दौडऩे वाली पंजाब मेल को बाराबंकी, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी के रास्ते चलाएंगे। यह गाडिय़ां रायबरेली नहीं आएंगी। लखनऊ से बनारस के बीच दौडऩे वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 सितंबर से 15 अक्तूबर तक सिटी स्टेशन के बजाए लोहता तक चलेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि वाराणसी में यार्ड रिमॉडलिंग के चलते ज्यादातर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। डेढ़ महीने तक प्रभावित रहने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है, ताकि यात्रियों को जानकारी हो जाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *