संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 21 May 2023 12:09 AM IST
रायबरेली। पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र तरुण गाबा ने शनिवार को जिले में डॉयल-112 के रिस्पांस टाइम को और कम करने व अपराधों पर नियंत्रण लेकर पुलिस लाइन में डेढ़ घंटे तक मातहतों से बात की। उन्होंने वैज्ञानिक तकनीक का प्रयोग करके अपराध रोकने के तरीके भी बताए। केंद्रीय वाहन मालखाना, डॉयल-112 शाखा का निरीक्षण सवाल-जवाब भी किए। सही जवाब न दे पाने वालों को फटकार भी लगाई।
आईजी रेंज ने शनिवार को सबसे पहले महराजगंज थाना स्थित केंद्रीय वाहन मालखाना (सेंट्रल यार्ड) का निरीक्षण करते हुए नियंत्रण कक्ष, सीसीटीवी व अभिलेखों के रख-रखाव को देखा। वाहन रिलीज करने की प्रक्रिया के बारे में संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बाद में पुलिस लाइन पहुंचकर डॉयल-112 शाखा, कंट्रोल रुम, लाइब्रेरी आदि का निरीक्षण किया।
आईजी रेंज तरुण गाबा ने बताया कि बेहतर ढंग से पुलिस की तैनाती और वैज्ञानिक तकनीकी का प्रयोग करकेे अपराध को नियंत्रित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। डॉयल 112 के रिस्पांस टाइम को और कम करके कम समय में जल्दी घटना स्थलों पर पहुंचने के बारे में संबंधितों को बताया गया। प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को पुलिसिंग दिखे और अपराधों पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जाए। पुलिस लाइन में संबंधितों को जानकारियां दी गई हैं। समय-समय पर चेकिंग कराई जाएगी। इस मौके पर एसपी आलोक प्रियदर्शी आदि मौजूद रहे।