संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 04 Sep 2023 12:08 AM IST
ऊंचाहार (रायबरेली)। एनटीपीसी परियोजना ऊंचाहार में तकनीकी खराबी के चलते बंद हुई दो यूनिटों में चौथी यूनिट को चालू कर दिया गया है, जबकि तीसरी यूनिट की मरम्मत का काम चल रहा है। एक यूनिट के चालू होने से परियोजना में 210 मेगावट उत्पादन बढ़ गया है। एनटीपीसी परियोजना में 210-210 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली पांच यूनिटों व 500 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाली छठवीं यूनिट से कुल 1550 मेगावाट बिजली उत्पादन होता है। शुक्रवार की रात परियोजना की 210 मेगावाट उत्पादन कर रही तीसरी यूनिट तकनीकी खराबी के चलते बंद हो गई थी, जबकि शनिवार की रात 210 मेगावाट की चौथी यूनिट में खराबी आ गई, जिससे उत्पादन घटकर 1130 मेगावाट हो गया है। रविवार को मरम्मत के बाद चौथी यूनिट चालू कर दी गई, जबकि तीसरी यूनिट अभी चालू नहीं की गई है। परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि चौथी यूनिट चालू कर दी गई है, लेकिन तीसरी यूनिट बिजली की मांग कम होने के चलते बंद रखी गई है। मांग बढ़ने पर चालू की जाएगी।