आधे घंटे तक आवागमन ठप, परेशान हुए मुसाफिर
संवाद न्यूज एजेंसी
रायबरेली। शहर में रेलवे स्टेशन के निकट स्थित मधुबन क्रॉसिंग पर रविवार देर शाम उस समय आवागमन ठप हो गया, जब तकनीकी खराबी की वजह से क्रॉसिंग के दोनों फाटक नहीं खुल सके। कुछ ही देर में दोनों तरफ सडक़ पर जाम लग गया। करीब आधे घंटे बाद फाटक खुले, लेकिन सडक़ यातायात बहाल होने में करीब एक घंटे लग गए। जाम में फंसे पैदल राहगीर और साइकिल व दोपहिया सवार लोग जैसे-जैसे निकलने की कोशिश करते रहे, लेकिन चार पहिया वाहनों को इंतजार करना पड़ा।
शहर के रेलवे स्टेशन से दरियापुर स्टेशन जाने वाली रेल लाइन पर सबसे पहली क्रॉसिंग मधुबन के निकट है। यह क्रॉसिंग मलिकमऊ रोड पर बनी है, जिस पर सडक़ यातायात बहुत ज्यादा रहता है। एक तरफ ट्रेनों का आवागमन तो दूसरी तरफ वाशिंग लाइन के लिए भी गाडिय़ां आती-जाती रहती हैं, जिससे अक्सर क्रॉसिंग बंद रहती है। ऐसे में सडक़ यातायात को आवागमन में दिक्कत आती है। रविवार देर शाम क्रॉसिंग बंद हुई, लेकिन खोलने का प्रयास किया गया तो एक तरफ का गेट नहीं खुल सका। इससे राहगीर परेशान हो गए। कुछ ही देर में लंबा जाम लग गया। करीब आधे घंटे बंद गेट सही हुआ। स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन का कहना है कि मधुबन क्रॉसिंग का एक गेट नहीं खुलने से दिक्कत आई, लेकिन इसे जल्दी ही ठीक करा लिया गया।
कुंदनगंद में आधे घंटे खड़ी रही त्रिवेणी ट्रेन
रायबरेली/हरचंदपुर/ऊंचाहार। टनकपुर से शक्ति नगर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस रविवार देर शाम कुंदनगंज रेलवे स्टेशन पर आधे घंटे खड़ी रही। इस ट्रेन का कुंदनगंज में स्टॉपेज नहीं है, लेकिन ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से त्रिवेणी को रोकना पड़ा। सिर्फ कुंदनगंज ही नहीं, बछरावां और ऊंचाहार में भी तय समय से ज्यादा देर तक ट्रेन रोकी गई, जिससे ट्रेन में सफर कर रहे और स्टेशन पर इंतजार करने वाले यात्री परेशान हुए। यह ट्रेन बछरावां स्टेशन पर शाम 5.41 बजे पहुंची, जिसे 5.53 बजे रवाना किया गया। यहां लगभग 10 मिनट ज्यादा रोका गया। कुंदनगंज में स्टॉपेज न होने के बावजूद त्रिवेणी एक्सप्रेस शाम 6.10 बजे से 6.37 बजे तक खड़ी रही। हरचंदपुर में डेढ़ घंटे देरी से शाम 6.51 बजे तो रायबरेली में 7.14 बजे पहुंची। हरचंदपुर और कुंदनगंज के बीच रेलवे ट्रैक पर गिट्टी छनाई के लिए मशीनों से काम हो रहा था, जिससे ट्रैफिक ब्लॉक लेने के कारण त्रिवेणी एक्सप्रेस को रोकना पड़ा। इस गाड़ी को ऊंचाहार में दूसरी ट्रेन को क्रॉस कराने के चक्कर में लगभग 20 मिनट रोकना पड़ा। (संवाद)
पौने तीन घंटे देर से आई काशी विश्वनाथ
रायबरेली। नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस शनिवार देर रात पौने तीन घंटे देर से आई। यह गाड़ी पिछले कई दिनों से लेट आ रही है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। रविवार को दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस और सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस सवा घंटे लेट आई, जबकि सिंगरौली से टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस आधे घंटे से ज्यादा देर से आई। टनकपुर से शक्ति नगर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे विलंब से पहुंची। (संवाद)