रायबरेली। ग्राम प्रधान का कॉलर पकड़कर अभद्रता करने वाले तहसीलदार के खिलाफ ग्राम प्रधान लामबंद हो गए हैं। बुधवार को तहसीलदार पर कार्रवाई के लिए प्रधानों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र को सौंपा। तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रधानों ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
जगतपुर के ओम नगर में मंगलवार को बिना नोटिस व मुआवजा दिए मकान ढहाए जाने के विरोध में तहसीलदार अजय गुप्ता ने ग्राम प्रधान इंद्रजीत पांडेय से अभद्रता की। कालर पकड़कर देख लेने की धमकी दी। इस तरह की अभद्रता से प्रधानों में नाराजगी है। प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल की अगुवाई में प्रधान ब्लॉक में एकत्रित हुए।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह की अभद्रता कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी का उत्पीड़न हुआ तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे। अमरेश सिंह, मनोज कुमार, अरविंद मौर्य, मोहम्मद अजीज, बिन्नू सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ इस तरह का व्यवहार करना निंदनीय है। इस मामले में तहसीलदार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बीडीओ हरिश्चंद गुप्ता ने बताया कि ज्ञापन मिला है, जिसे जिलाधिकारी को भेजा जाएगा।
