संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 22 Sep 2023 12:43 AM IST
सीतापुर। पुराना सीतापुर उपकेंद्र से जुड़े कजियारा मोहल्ले में तार टूटने से करीब छह घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। इस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी में परेशान होना पड़ा। कजियारा मोहल्ले में बुधवार रात 10 बजे तार टूट गया। इससे पूरे मोहल्ले की आपूर्ति ठप हो गई।
मोहल्ले के लोगों ने शिकायत दर्ज कराई। अफसरों ने बताया कि कई और जगहों पर फॉल्ट आई है। इसे दुरुस्त किया जा रहा है। बुधवार देर रात करीब तीन बजे आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। इसी तरह भवानीपुर उपकेंद्र से जुड़े मोहल्लों में कई जगहों पर तार टूट गए। जंफर भी उड़ गए। इसके चलते विकास नगर, श्रीनगर, भार्गव कॉलोनी में गुरुवार को तीन घंटे बिजली गुल रही। अधिशासी अभियंता रितेश आनंद ने बताया कि जिन स्थानों पर फॉल्ट आई थी। उसे दुरुस्त कराकर आपूर्ति बहाल कर दी गई है।