Road collapsed

 डीह क्षेत्र में बदहाल सड़क।

डीह (रायबरेली)। ब्लॉक क्षेत्र में तीन करोड़ रुपये से बनाई गई सड़क छह महीने में ध्वस्त हो गई। बारिश में पटरियां बह गईं। सड़क जगह-जगह धंस गई। एक जगह 10 फीट तक धंसी सड़क को खोदकर पाइप डालकर मिट्टी भर दी गई। सड़क का डामरीकरण नहीं कराया गया। सड़क निर्माण की जांच कराने के बजाय अधिकारी मामले को दबाने में जुटे हैं।

क्षेत्र के ग्राम मझिलहा से रेवरी सैदपुर तक करीब साढ़े तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने मार्च 2023 में कराया था। इसे बनाने पर करीब तीन करोड़ रुपये खर्च किए गए। इस मार्ग पर पहले खड़ंजा लगा था। आवागमन में लोगों को हो रही दिक्कत को देखते हुए पक्की सड़क का निर्माण कराया गया।

निर्माण के कुछ समय बाद भी सड़क की गिट्टियां उखड़ने लगीं। पिछले दिनों हुई बारिश में सड़क जगह-जगह धंस गई। इससे सड़क पर वाहनों का आवागमन मुश्किल हो गया। क्षेत्र के गोडियन का पुरवा, रेवरी सैदपुर, मझिलहा, सकरा, तिवारीपुर, पूरे करामत, पूरे गौतमन, ढोलबजा समेत 15 गांव के हजारों लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। चार पहिया वाहनों को आठ किलोमीटर घूमकर निकलना पड़ रहा था।

इसकी शिकायत मिलने पर लोक निर्माण विभाग ने 10 फीट की दूरी में धंसी सड़क की जगह पाइप डालकर ऊपर से मिट्टी पाट दी। उस स्थान पर सड़क नहीं बनवाई। क्षेत्र के अशोक कुमार, सुनील कुमार, अजीत व विनोद कुमार ने बताया कि जगह-जगह धंसी सड़क से ज्यादा सुगम आवागमन खड़ंजा मार्ग पर था। आरोप लगाया कि घटिया निर्माण के चलते सड़क ध्वस्त हो गई।

कराया जाएगा डामरीकरण

सड़क के किनारे जलभराव होने से वह धंस गई ह्यूम पाइप डालकर ऊपर से मिट्टी डलवाई गई है। मिट्टी सूखने के बाद डामरीकरण कराया जाएगा।

डीके सिंह, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग, खंड प्रथम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *