संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 07 Oct 2023 12:29 AM IST
रायबरेली। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले स्कूली वाहनों पर कार्रवाई के लिए शुक्रवार को परिवहन विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। एआरटीओ (प्रवर्तन) मनोज कुमार सिंह की टीम ने बिना फिटनेस के संचालित एसजीएम पब्लिक स्कूल की बस को सीज कर दिया। तीन माह से बिना पंजीयन के संचालित एक स्कूली वाहन को भी बंद किया गया है। सेंट पीटर्स के बच्चों को स्कूल ले जा रही एक कार को भी सीज कर दिया। एआरटीओ की टीम ने दो ट्रकों को ओवरलोडिंग में बंद किया है।