क्रासर

मनमाने तरीके से पटरी की सिल्ट की खुदाई से किसान परेशान

सूचना पर नहर को बंद कराकर जेसीबी से खांदी को बंद कराया

संवाद न्यूज एजेंसी

रायबरेली। शारदा सहायक नहर से निकले जगतपुर रजबहा की पटरी पूरे डम्मर गांव के पास सोमवार को तड़के तीसरी बार कट गई। इससे नहर का पानी धान की फसल और खाली खेतों में भर गया। सूचना पर नहर बंद कराकर जेसीबी से कटान को बंद कराया गया। बार-बार नहर के कटने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जगतपुर ब्लाॅक क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस-वे और लखनऊ-प्रयागराज हाईवे के बाईपास निर्माण को मिट्टी की व्यवस्था कराने के लिए जगतपुर रजबहा की दोनों पटरियों की सिल्ट का ठेका दिया गया। बताते हैं कि ठेकेदार ने मनमाने तरीके से सिल्ट की खुदाई करा दी। इससे रजबहे की पटरी कमजोर हो गई। नहर में पानी आने के बाद कहीं न कहीं पटरी में कटान हो जा रही है।

भीख और पूरे डम्मर गांव के बाद एक माह में रजबहा तीसरी बार कटने से खेत लबालब हो गए। सूचना पर सुबह ही नहर को बंद कराया गया। किसान, हरपाल, भारत यादव, राम धनी, राम नरेश, समर बहादुर आदि का कहना है कि धान के खेत में रविवार को खाद डाली थी। नहर कटने के कारण खेत से पानी बह रहा है। अब दोबारा खाद डालनी पड़ेगी। बार-बार नहर के कटने से नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने लापरवाह सिंचाई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *