राजधानी लखनऊ में किसान पथ पर सोमवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल से जा रहे 10वीं के छात्र को रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अनियंत्रित ट्रक ने एक और युवक को भी टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र की पहचान बीबीडी के मेहौरा गांव निवासी वीरेंद्र कनौजिया के बेटे शनि (15) के रूप में हुई है।
हादसा जुग्गौर स्थित रेगुलेटर के पास हुआ था। पुलिस के मुताबिक, ट्रक बाराबंकी के बहरौली निवासी राकेश चला रहा था। वह नशे में धुत था। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम करीब 4:20 बजे ट्रक ने शनि को रौंदा था। हादसे के बाद ट्रक चालक तेज रफ्तार में भागने लगा। ट्रक की रफ्तार बहुत ज्यादा थी।
इस दौरान ट्रक चालक ने उल्टी दिशा से आ रही कार में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार सचिन (20) और आनंद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने कार की बॉडी काटकर दोनों घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। सचिन लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं, दुधरा निवासी आनंद इंजीनियरिंग कर रहे हैं।
स्कूल से घर लौट रहा था शनि
शनि जुग्गौर स्थित सरकारी स्कूल में 10वीं में पढ़ता था। वह रोज की तरह साइकिल से स्कूल गया था। वापस घर लौटते समय ट्रक ने शनि को रौंद दिया। पुलिस ने शनि के घरवालों को घटना की जानकारी दे दी है। बेटे की मौत से वीरेंद्र का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से तहरीर लेकर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
वाहनों की लगी कतार
दुर्घटना के बाद किसान पथ पर वाहनों की रफ्तार थम गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। इस दौरान वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने वाहनों को निकलवाया। कुछ देर बाद यातायात सामान्य हो सका। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की टक्कर से कार पलट गई थी, जिसे हटाने में काफी समय लगा।
