काकोरी। दुबग्गा इलाके में किशोरी को एक दबंग जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने व दुष्कर्म की धमकी दे रहा है। डरे सहमे परिवारीजनों ने चौकी पर शिकायत की तो पुलिस ने टरका दिया। वहीं परिजनों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस के मुताबिक मामले की पड़ताल की जा रही है।

परिवारीजनों के अनुसार गांव के ही दबंग ने कुछ साल पहले बड़ी बेटी को झांसा देकर उसका धर्म परिवर्तन कराकर शादी कर ली थी। तभी से आरोपी की नीयत दूसरी नाबालिग छोटी बेटी पर खराब होने लगी। बेटी के विरोध करने पर दबंग दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन कराकर शादी की धमकी देता है। इससे तंग आकर अंधे की चौकी प्रभारी धर्मेंद सिंह से शिकायत की। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने उन्हें आपस में समझौता करने को कह दिया। पीड़ित माता-पिता ने मामले का वीडियो बनाकर न्याय पाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में आरोपी ने पीड़ित की बड़ी बेटी से शादी कर ली थी। मामले में अपहरण की रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी। बाद में दोनों के बालिग होने से एफआर लग गई थी। जनवरी 2023 में दोनों पक्षों के बीच रिक्शे को लेकर विवाद हुआ था, जिसमे आरोपी का शांति भंग का चालान हुआ था। बड़ी बेटी ने मुस्लिम समुदाय के युवक से शादी कर ली थी। इसी से नाराज दोनों पक्षों में विवाद होता रहता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *