लखनऊ। जी-20 सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली क्षेत्र में पार्सल यातायात पर अस्थाई प्रतिबंध लगाया गया है। इससे चारबाग, लखनऊ जंक्शन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों से दिल्ली के लिए बुक होने वाले पार्सलों पर आठ से दस सितंबर तक रोक रहेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जी-20 सम्मेलन के दौरान सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर दिल्ली क्षेत्र के नई दिल्ली, दिल्ली जं., हजरत निजामुद्दीन, आनंदविहार टर्मिनल और दिल्ली सरायरोहिल्ला स्टेशनों पर पार्सलों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। इस दौरान, पार्सल गोदाम और प्लेटफॉर्म पार्सल पैकेजों से पूरी तरह मुक्त रहेंगे। निजी सामान को यात्री कोच में ले जाने की अनुमति होगी। (माई सिटी रिपोर्टर)