मुसाफिरखाना(अमेठी)। गाजीपुर से आनंद विहार दिल्ली जा रही सुहेलदेव एक्सप्रेस पर पथराव का मामला सामने आया है। इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गाजीपुर से चलने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस सुल्तानपुर से होते हुए रविवार की रात में करीब दस बजे मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पहुंची। बताया जाता है कि यहां पर अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। इसकी जानकारी किसी ने कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची। तब तक पत्थर फेंकने वाले लोग फरार हो चुके थे।
स्टेशन अधीक्षक ननकू राम का कहना है कि दो मिनट का स्टाॅपेज था, उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। आरपीएफ इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि शराब के नशे में कुछ अराजक तत्वों द्वारा मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पर सुहेलदेव ट्रेन पर पथराव किया गया था। केस दर्ज कर तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मुसाफिरखाना कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह का कहना है कि इस मामले को जीआरपी व आरपीएफ देख रही है। (संवाद)
