Photo of young man holding weapon in both hands goes viral

रायबरेली में सोशल मीडिया पर असलहा के साथ वायरल युवक की फोटो। सौ. सोशल मीडिया।

बछरावां क्षेत्र के इचौली गांव का रहने वाला बताया जा रहा है युवक

पुलिस का दावा छेड़खानी में जा चुका जेल, एक साल पुराना है वीडियो

संवाद न्यूज एजेंसी

रायबरेली। जिले में असलहे का प्रदर्शन करने का शौक युवाओं में सिर चढ़कर बोल रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों हाथ में असलहे लिए एक युवक की फोटो वायरल हो रही है। हालांकि पुलिस का दावा है कि यह फोटो एक साल पुरानी है। फोटो में दिख रहा युवक बाहर रहता है।

सोशल मीडिया पर दोनों हाथ में असलहे लिए युवक की फोटो वायरल होने का मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। बछरावां कोतवाल बृजेश कुमार राय के मुताबिक वायरल फोटो में दिख रहे युवक का नाम अंकित कुमार है, जो क्षेत्र के इचौली गांव का रहने वाला है। एक साल पहले उसका एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

युवती की मां ने बेटी के साथ छेड़खानी करने पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया था। तब युवक ने हाथ में असलहे लिए वाली फोटो युवती के मोबाइल पर भेजी थी। इस मामले में युवक को जेल भेजा गया था, जो अब छूटकर बाहर आ गया है। अब युवती पक्ष की ओर से इस फोटो को फिर सोशल मीडिया पर फिर वायरल कर दिया गया। जांच में पता चला है कि जेल से छूटने के बाद युवक मुंबई में रहने लगा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *