लखनऊ। दोस्त से काम के नाम पर बाइक लेकर चेन लूट करने वाले कानपुर के बदमाश जंगबहादुर को आशियाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लूटी गई दो चेन, 775 रुपये, मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। लुटेरे का एक साथी फरार है।
डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार के मुताबिक, आशियाना के सेक्टर-आई में 26 जून को सुधा सक्सेना और 10 अगस्त को सेक्टर-एम में ममता चौहान से बाइक सवार बदमाश चेन लूट ले गया था।
दोनों मामलों में फुटेज में कैद लुटेरा हेलमेट लगाए था। पहचान नहीं हो पा रही थी, पर बाइक का नंबर मिल गया। जांच में पता चला कि बाइक फर्रुखाबाद के साद उर्फ गुड्डू नाम के युवक की है।
डीसीपी पूर्वी के अनुसार, पूछताछ में गुड्डू ने बताया कि उसकी बाइक अक्सर कानपुर का जंगबहादुर उर्फ बड़े उर्फ दीपक मांगकर ले जाता था। बताता था कि डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है।
शाम को बाइक लौटा देता था और कुछ पैसे भी दे देता था। रविवार को देवीखेड़ा मोड़ के पास से पुलिस ने आरोपी जंगबहादुर को गिरफ्तार कर लिया।
होटल में ठहरता था, समाज शास्त्र से किया है एमए
इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि जंगबहादुर कानपुर से लखनऊ आकर चारबाग के होटलों में ठहरता था। बाइक से चेन लूट करने के बाद कानपुर लौट जाता था। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी नेहरू उर्फ नागेंद्र का नाम बताया है। नागेंद्र की तलाश की जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि समाज शास्त्र से एमए किया है।