संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 23 May 2023 12:12 AM IST
रायबरेली। खीरों ब्लॉक की ग्राम पंचायत देवगांव में अपात्र को प्रधानमंत्री आवास देने का मामला जांच में पकड़ में आया है। जांच में पुष्टि के बाद दो सहायक विकास अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। साथ ही अपात्र से 40 हजार की किस्त की वसूली कराने के निर्देश बीडीओ को दिए गए हैं। खीरों ब्लॉक की ग्राम पंचायत देवगांव में सरोज पत्नी पुरुषोत्तम को पीएम आवास की पहली किस्त के रूप में 40 हजार रुपये दिए गए थे। गांव के ही ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने इसकी शिकायत डीएम से की। मामले की जांच सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने की। जांच में अपात्र को आवास देने की पुष्टि हो गई।
जांच रिपोर्ट आने के बाद परियोजना निदेशक ने अपात्र महिला को पात्र दिखाने वाले एडीओ सहकारिता जितेंद्र सिंह व एडीओ पंचायत कमलेश श्रीवास्तव पर कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजा गया है। पीडी राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की संस्तुति की गई है। किस्त की वसूली भी कराई जाएगी।
