संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 10 Oct 2023 12:53 AM IST
रायबरेली। अमावां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के पास दो मेडिकल स्टोर में खामियां मिलने पर सोमवार को औषधि निरीक्षक ने उन्हें बंद करा दिया। इसके साथ तीन मेडिकल स्टोर से चार दवाओं के नमूने लिए गए। मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
सीएचसी के पास तकिया चौराहा स्थित सिंह मेडिकल स्टोर का सोमवार को औषधि निरीक्षक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया। स्टोर परफॉर्मासिट नहीं मिले। स्टोर में एक्सपायरी दवाएं मिलीं। नशे से संबंधित पांच दवाओं के साथ अन्य खामियां मिलीं। इस पर दो दवाओं के नमूने लेने के बाद औषधि निरीक्षक ने स्टोर बंद कराकर नोटिस चस्पा करा दी।
इसके साथ कछवाह मेडिकल स्टोरी से एक दवा का नमूना लेने के बाद उसे भी बंद करा दिया। औषधि निरीक्षक ने खान मेडिकल स्टोर सभी एक दवा का नमूना भरा और दो दवाओं की बिक्री रोक दी। बताया कि मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। जवाब आने के बाद ही दुकानों को खोलने की अनुमति पर विचार किया जाएगा।