क्रासर

एक बस डलमऊ, दूसरी डलमऊ से आ रही थी रायबरेली

दोनों बसों के चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल

संवाद न्यूज एजेंसी

राही (रायबरेली)। भदोखर थाना क्षेत्र में रविवार को दो रोडवेज बसों की जोरदार आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक बस खड्ड में जा गिरी। दोनों बसों पर सवार 22 लोग जख्मी हुए। इसमें दोनों बसों के चालकों समेत चार लोगों को अधिक चोट आने पर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी रही। पुलिस ने पहुंचकर घटना की जांच की।

रायबरेली डिपो की अनुबंधित बस संख्या यूपी 33 बीटी 4067 जिला मुख्यालय से 11 सवारियां बैठकर मुराईबाग होते हुए बैंती जा रही थी, जबकि रायबरेली डिपो की ही अनुबंधित बस संख्या यूपी 33 बीटी 7947 नौ सवारियां लेकर डलमऊ से रायबरेली आ रही थी। सुबह करीब 7.10 बजे मुंशीगंज-डलमऊ मार्ग पर बेंद पुल के पास अनियंत्रित होकर दोनों बसें आपस में टकरा गई। टक्कर जोरदार होने के चलते बस संख्या 4067 गड्ढे में चली गई जबकि उसके आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही एम्स चौकी प्रभारी लक्ष्मी नारायण द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों बसों पर सवार यात्रियों को बाहर निकाला। इसमें खड्ड में गिरी बस का चालक आशीष, जबकि दूसरी बस का चालक कमलेश और यात्री राजन सोनकर, सुजित सोनकर निवासी मनेहरू गंभीर रूप से घायल हुए। सभी का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया। अन्य 18 यात्रियों को मामूली चोटें आईं जिन्हें अन्य वाहनों से गंतव्य स्थान को भेजा गया। सीओ सदर वंदना सिंह ने बताया कि दोनों रोडवेज बसों को कब्जे में ले लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *