रायबरेली। रायबरेली-कानपुर स्पेशल ट्रेन रविवार को दो स्टेशनों पर आधा-आधा घंटा रोकी गई। इसके चलते ट्रेन एक घंटा विलंब से रवाना हो सकी। इसके साथ ही त्रिवेणी, इंटरसिटी, नौचंदी समेत कई ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
स्पेशल ट्रेन रायबरेली स्टेशन से तड़के तीन बजे कानपुर के लिए रवाना होती है। इस ट्रेन को पहले लक्ष्मणपुर स्टेशन और फिर ऊंचाहार स्टेशन पर आधा-आधा घंटा रोका गया। इसके चलते गाड़ी अगले स्टेशन पर एक घंटा विलंब से पहुंची। डलमऊ, लालगंज व अन्य स्टेशनों पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
इसके साथ ही लखनऊ-प्रयागराज स्पेशल रविवार को ढाई घंटे विलंब से रायबरेली आई। हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल और लखनऊ से वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस दो-दो घंटे की देरी से आईं। अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल, दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस और सिंगरौली से टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस सवा घंटे विलंब से संचालित हुईं।
सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस पौन घंटा, जनता मेल, लखनऊ-प्रयागराज इंटरसिटी एक्सप्रेस और प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस आधा घंटा की देरी से आईं। शनिवार देर रात काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस डेढ़ घंटा और वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी साढ़े तीन घंटे विलंब से पहुंची। स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि कई ट्रेनों के संचालन में विलंब हुआ।
