रायबरेली। विश्व पर्यावरण दिवस पर हर कोई धरा को हराभरा बनाने के लिए आगे आया और जन्मदिन, सालगिरह पर पौधरोपण करने की शपथ ली। इस अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए कहीं निबंध तो कहीं पोस्टर प्रतियोगिता हुई। कलेक्ट्रेट में प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला व डीएम माला श्रीवास्तव ने औषधि वाटिका में लौंग, इलायची, कपूर, अजवाइन के औषधीय पौधों को लगाकर पर्यावरण को शुद्ध रखने का आह्वान किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पेड़ों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। सभी को पौधे लगाने चाहिए। इस दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पर्यावरण बचाने के लिए शपथ दिलाई गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला जज तरुण सक्सेना के निर्देशन में छजलापुर में पौधरोपण किया गया। अपर जिला जज उमाशंकर कहार ने कहा कि जहां प्रकृति है, वहां जीवन है। इस मौके पर आलोक कुमार त्रिवेदी, प्रीति पांडेय आदि ने भी पौधारोपण किया। वन विभाग के एसडीओ मयंक अग्रवाल, अविनाश पांडेय की अगुवाई में शहीद स्मारक में नगर पालिका के चेयरमैन शत्रोहन सोनकर ने पौधरोपण किया। इंदिरा उद्यान में गोष्ठी हुई। यहां पर्यावरण से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी गई। निबंध प्रतियोगिता में प्रियदर्शनी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। इसमें जतिन सिंह प्रथम, मानसी यादव द्वितीय, शिवांश द्विवेदी तृतीय स्थान पर रहीं। वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार व आशीष यादव ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

जेसीआई की ओर से सिविल लाइंस चौकी में पौधरोपण किया गया। सीओ वंदना, जेसीआई अध्यक्ष रजत गुप्ता, ऋषि अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय प्राचार्या डॉ सुषमा देवी की अध्यक्षता में भाषण प्रतियोगिता हुई। इसके बाद शिक्षकों, छात्राओं ने इमली, नीम, जामुन, पीपल, तुलसी के पौधे लगाए। वीणा पाणि इंटर कॉलेज में जागरूकता व सफाई अभियान चलाया गया। बच्चों ने पोस्टर बनाकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। नेहरू युवा केंद्र में पौधरोपण हुआ। जिला युवा अधिकारी गोपेश पांडेय, जिला परियोजना अधिकारी संजय कुमार की अगुवाई में सार्वजनिक स्थल, विद्यालय व स्वास्थ्य केंद्रों पर पौधरोपण किया गया।

सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलाखारा में वृक्षारोपण किया गया। प्रधानाचार्य अनिल यादव ने छात्रों से पौध गाने की अपील की। अभिनव इंटर कॉलेज चतुर्भुजपुर में निबंध प्रतियोगिता हुई। प्रधानाचार्य शशांक अग्निहोत्री ने कहा की प्रकृति ही जीवन है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से विष्णु नगर से इंदिरा गांधी वनस्पति उद्यान तक जागरूकता रैली निकाली गई। अध्यक्ष डॉ. बृजेश बहादुर सिंह, ओमिका चौहान, डॉ. मनीष चौहान ने कहा कि पर्यावरण को हराभरा बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है। इस मौके पर डॉ. आशीष पांडेय, राजेश गुप्ता, रोहित हंसानी आदि मौजूद रहे। इसी तरह कंपोजिट विद्यालय चक अहमदपुर, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कृषि विज्ञान केंद्र दरियापुर और निफ्ट में पौधरोपण किया। लोगों को धरती को हराभरा बनाने के लिए जागरूक किया। सरेनी प्रतिनिधि के मुताबिक बेनी माधवगंज बाजार में पीपल, बरगद, आम के पौध लगाए गए। दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां के प्रवक्ता राजेश कुमार, शैलेंद्र बहादुर आदि मौजूद रहे। महराजगंज प्रतिनिधि के मुताबिक कंपोजिट विद्यालय महराजगंज में बच्चों ने अधिक से अधिक पौधे लगाने की शपथ ली। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका माधुरी मिश्रा, विवेक कुमार सिंह, पूनम देवी मौजूद रहे। सलेथू गांव स्थित सीनियर डिवीजन एनसीसी कैडेट्स की ओर से न्यू स्टैंडर्ड ऑफ हायर एजुकेशन महाविद्यालय में पौधरोपण किया गया। डीह प्रतिनिधि के मुताबिक थाना परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस पर थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने पुलिसकर्मियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस दौरान पौधरोपण किया गया। इस मौके राकेश सिंह, सचिन, महेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लालगंज। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के आवासीय परिसर में एक हजार से अधिक पौधे रोपित किए गए। पर्यावरणविद नवनीत पांडे ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। आरेडिका परिसर में तीन लाख पौध लगाने का संकल्प लिया। महाप्रबंधक पीके मिश्रा व नवनीत ने पीपल का वृक्ष रोपकर अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम का संचालन इंटरनेशनल एसेंबली आफ ह्यूमन राइट्स के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश कुमार ने किया। इस मौके के शमशेर सिंह, एसपी यादव, महेश कुमार, आरएन तिवारी, आकृति पांडेय के अलावा स्कूली बच्चे मौजूद रहे। इस दौरान जीएम ने एक पानी की टंकी का भी शुभारंभ किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *