रायबरेली। किसानों से धान खरीदने के लिए विभिन्न एजेंसियों के 23 और क्रय केंद्र खोले गए हैं। इसके साथ धान क्रय केंद्रों की संख्या 91 हो गई है। डीएम हर्षिता माथुर ने इन केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमी मापक उपकरण की व्यवस्था करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि खागीपुर सड़वा, इब्राहिमपुर, कठगर, किशुनदासपुर, रामसांडा, उमरी, टेकारी दांदू, मेजरगंज, खुरहेटी, गोंदवारा, डिघिया, कोरिहर, खीरों, मीठापुर बढैया, बैंती, कसरावां, सुट्ठा पश्चिम, रोहनिया, भांव आदि स्थानों पर नए क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं।