रायबरेली। नगर पालिका की ओर से टैक्सी स्टैंड के छह और वाहन व वाहन स्टैंड के दो ठेकों को निरस्त किए जाने के बाद बुधवार को ठेकेदार वसूली करते नजर नहीं आए। हालांकि कुछ मार्गों में ठेकेदारों के कुछ गुर्गों ने वसूली का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालकों ने टोकन नहीं दिया। जिला महिला और पुरुष अस्पताल में भी लोगों ने वाहन खड़े किए, लेकिन वसूली करने के लिए कोई नहीं पहुंचा। इससे लोगों ने राहत की सांस ली, क्योंकि ठेकेदार मनमाने तरीके से वसूली कर रहे थे।
नगर पालिका की ओर से वाहन और टैक्सी स्टैंड का ठेका पिछले मार्च माह में उठाया गया था। प्रक्रिया में तमाम खामियां होने के कारण सभी आठ ठेका निरस्त कर दिए गए। इसमें रायबरेली से त्रिपुला-महराजगंज रोड, डीह, परशदेपुर रोड, रतापुर-अमावां रोड, राही, फुरसतगंज रोड, लालगंज, खीरों, गुरुबख्शगंज रोड, डलमऊ, ऊंचाहार, सलोन रोड के टैक्सी स्टैंड और शहर में जिला महिला अस्पताल व सुपर मार्केट में वाहन स्टैंड का ठेका निरस्त किया गया है। ठेकों के निरस्त होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि ठेकेदार मनमाने तरीके से तीन गुना तक अधिक रुपया वसूल रहे थे।