संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 09 Oct 2023 12:22 AM IST
रायबरेली। शहर में कैनाल रोड स्थित गीता नर्सिंग होम और मेगा शॉप को बंद करने का नगर मजिस्ट्रेट प्रकाशचंद्र ने आदेश दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि दोनों ही संस्थानों के पास पार्किंग के लिए जगह नहीं। बिना पार्किंग के संचालित अन्य संस्थाओं की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। संस्थानों व प्रतिष्ठानों में पार्किंग की जगह नहीं होने वाहन सड़क पर खड़े किए जाते हैं। इससे जाम की समस्या होती है। जाम के चलते प्रतिदिन लोग परेशान होते हैं।