संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 12 Jul 2023 12:31 AM IST
रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात बाइक सवार दो दोस्त शारदा सहायक नहर के पास स्थित निर्माणाधीन पुलिया से नीचे गिर गए। इससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घायल का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया।
शहर क्षेत्र के जफर नगर बहराना निवासी आलोक (33) पुत्र चंद्रशेखर सोमवार की शाम गल्ला मंडी निवासी अपने दोस्त राजन सोनकर (30) के साथ अमावां क्षेत्र में अपने एक अन्य साथी की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था। रात करीब साढ़े दस बजे बाइक से दोनों घर जा रहे थे। रायबरेली-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर उफरामऊ गांव स्थित शारदा सहायक नहर ढाल के पास निर्माणाधीन पुलिया में बाइक समेत दोनों गिर गए। इससे आलोक की को गंभीर चोटें आई। राजन भी घायल हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां आलोक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थानेदार संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक ने हेलमेट नहीं पहना था।
