लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस से पहले विधान भवन फसाड लाइट से और खूबसूरत दिखने लगा है। इस खूबसूरती को आम जनता भी निशुल्क देख सकेगी, लेकिन उसको प्रवेश कॉर्ड बनवाना होगा। एलडीए अधिकारियों के मुताबिक 17 अगस्त की शाम 7:30 बजे आम जनता को विधान भवन की फसाड लाइट को दिखाया जाएगा। इसके लिए एलडीए की ओर से प्रवेश कॉर्ड बनाए जाएंगे, जो लोग फसाड लाइट की खूबसूरती देखना चाहते हैं वे एलडीए से प्रवेश कॉर्ड बनवा सकते हैं। (माई सिटी रिपोर्टर)