
रायबरेली में सपा विधायक राहुल लोधी के साथ उनका भाई रोहित लोधी। -संवाद
थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र, भाई व साले पर भी धोखाधड़ी का केस दर्ज
पैसे मांगने पर दे दिया फर्जी चेक, विरोध करने पर धमकाया भी
संवाद न्यूज एजेंसी
खीरों (रायबरेली)। हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक राहुल राजपूत, उनके भाई और साले के खिलाफ रविवार को खीरों थाने में धोखाधड़ी, जानमाल की धमकी देने का केस दर्ज कराया गया। आरोप है कि विधायक समेत तीनों ने भारतीय खाद्य निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर एक बेरोजगार से नौ लाख रुपये ऐंठ लिए। इतना ही नहीं उसको फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
खीरों थाने के दुलारेपुर पोस्ट रनापुर गांव निवासी रामनरेश ने दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा है कि सपा विधायक राहुल राजपूत, उसके भाई रोहित और साले कृष्ण कुमार उर्फ केके लोधी ने उसके भाई को नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लाख रुपये ले लिए। इसके बाद भाई को भारतीय खाद्य निगम का एक फर्जी ज्वाॅइनिंग लेटर दे दिया। ज्वाइनिंग लेटर में सभी हस्ताक्षर फर्जी बनाए गए।
पीड़ित के मुताबिक आरोपी उसके भाई को कार्मिक पंजीकरण की फर्जी रसीद दे रहे थे और फर्जी हस्ताक्षर भी कराते रहे। भारतीय खाद्य निगम में फर्जी खाता खुलवाया और हर हफ्ते वेतन की राशि खाते में ट्रांसफर होती रहेगी, ये भी आश्वासन दिया। इसके बाद उसके भाई को लखनऊ के भारतीय खाद्य निगम के गोदाम, बाराबंकी के गोदाम व सरोजनी नगर स्थित गोदाम में ले जाकर बैठा देते थे और कहते थे कि आपका ट्रांसफर रायबरेली करा देंगे।
जालसाजी का पता चलने पर पैसा मांगा तो फर्जी चेक वापस कर दिया। विरोध करने पर जानमाल की धमकी भी दी। सीओ लालगंज महिपाल पाठक ने बताया कि केस दर्ज करा दिया गया है। जांच कराई जा रही है।
विपक्षियों की शह पर लिखाया गया मुकदमा
मैं दलित-पिछड़े समाज से आता हूं और विधायक बन गया हूं। यह विपक्षियों को हजम नहीं हो रहा है। पहले मेरे साथ फोटो खिंचवाने वालों पर केस दर्ज कराया जा रहा था। इस बात को विधानसभा में उठाने के साथ डीजीपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी। अब जिस प्रकरण में मेरे खिलाफ केस दर्ज कराया गया है, उस प्रकरण में पूर्व में मुकदमा लिखकर ठगी करने वालों पर कार्रवाई की जा चुकी है। विपक्षियों की शह पर ये सब हो रहा है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। -राहुल राजपूत, सपा विधायक, हरचंदपुर विधानसभा