अमर उजाला फालोअप
मां-बेटी की मौत का मामला, आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित
संवाद न्यूज एजेंसी
डलमऊ (रायबरेली)। मां-बेटी की मौत के मामले में पति समेत चार ससुराल वालों पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा। दरअसल, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कोइली मजरे सरायं दिलावर गांव निवासी शैलेंद्र कुमार और गांव की रहने वाली ज्ञानवती ने पांच साल पहले प्रेम-विवाह किया था। मौजूदा समय में दोनों परिवार के लोगों के साथ पूरे भवानीदीन मजरे कुरौली दमा गांव में रहते थे। शैलेंद्र गांव के बाहर मोबाइल की दुकान चलाता है।
शनिवार को वह दुकान पर गया था, जबकि उसकी मां (आशा बहू) सीएचसी डलमऊ गई थी। पिता, बहन खेत गए थे। दोपहर में शैलेंद्र दुकान से घर आया तो देखा कि उसकी पत्नी ज्ञानवती (२६), बेटी माही (एक माह) का शव घर के छत में लगे पंखे के सहारे लटक रहा है। मृतका ज्ञानवती के भाई रवि कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि पति समेत अन्य ससुराल वाले दहेज की मांग करते थे। दहेज न देने पर बहन को प्रताडि़त करते थे। उसका सड़क किनारे वाला मकान अपने नाम लिखवाने की बात कह रहे थे। ऐसा न करने पर पति समेत अन्य ससुराल वालों ने उसकी बहन व भांजी की हत्या कर दी। कोतवाल पंकज तिवारी ने बताया कि भाई की तहरीर पर मृतका ज्ञानवती के पति शैलेंद्र कुमार, देवर धीरेंद्र कुमार, सास तीरथ रानी और ननद पूनम के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ केलिए कोतवाल की अगुवाई में पुलिस टीम गठित की गई है।