राजधानी लखनऊ में फूलों की सजावट का काम करने वाले रतन कश्यप (35) ने शुक्रवार दोपहर घर में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। घटना ठाकुरगंज क्षेत्र के फरीदीपुर इलाके की है।

Trending Videos

भाई ने संदीप ने बताया कि रतन बृहस्पतिवार की शाम फ्लावर डेकोरेशन के काम से गया था। शुक्रवार दोपहर नशे की हालत में घर लौटा। पत्नी सपना से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। सपना दो साल की बेटी को लेकर उसकी दवा लेने के लिए चली गई। थोड़ी देर बाद जब वह वापस लौटी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। 

कई बार दरवाजा खटखटाने पर दरवाजा न खुलने पर आसपास के लोगों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया। लोग जब अंदर पहुंचे तो रतन का शव फंदे से लटका मिला। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह का कहना है कि रतन ने पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की है। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *