संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 09 Aug 2023 12:15 AM IST
रायबरेली। अधिकारियों की टीम ने रतापुर स्थित मंडी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर पांच कारोबारियों पर 1.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा पांच कारोबारियों के लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सिटी मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र और मंडी सचिव आशीष सिंह की टीम ने मंडी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में तीन सब्जी व फल के विक्रेताओं के साथ एक आरा मशीन और एक टिंबर फैक्टरी में लाइसेंस के विपरीत काम मिलने पर 1.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। मंडी सचिव ने बताया कि पांच कारोबारियों को नोटिस देकर 15 दिन में जवाब देने के आदेश दिए गए हैं। संबंधितों के कारोबार के लाइसेंस को निरस्त करने की प्रक्रिया चल रही है। जवाब आने के बा आगे की कार्रवाई की जाएगी।