संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Sat, 17 Jun 2023 10:45 PM IST

डीह (रायबरेली)। थाना क्षेत्र मेंं शुक्रवार रात चोरों ने दो गांवों के पांच घरों पर धावा बोलकर नकदी और जेवरात समेत 20 लाख का सामान पार कर दिया। चोरी की घटना की जानकारी से लोगों में दहशत फैल गई। थानेदार जेपी सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और जल्द चोरी की घटनाओं का खुलासा करने का दावा किया।

डीह थाना क्षेत्र के पूरे बनई गांव निवासी विजय कुमार के घर को चोरों ने सबसे पहले निशाना बनाया। घर के पीछे से घुसे चोरों ने डेढ़ लाख की नकदी, छह लाख के जेवरात पार कर दिए। इसके बाद निर्मला के घर से दो लाख के जेवरात और 500 रुपये की नकदी, कुसुमा के घर से तीन हजार की नकदी और डेढ लाख कीमत के जेवरात चुरा ले गए। इसके बाद बेखौफ चोरो ने लैलहा निवासी पवन कुमार के घर पर धावा बोला। पवन के घर से 250 ग्राम सोना और दो किलो चांदी और 80 हजार रुपये की नकदी चुरा ले गए। जब सुबह लोग उठे तो कमरों के ताले टूटे पड़े थे और अंदर जाकर देखा तो सोने- चांदी के जेवर गायब थे। इसी गांव निवासी राजेश कुमार के घर से 250 ग्राम चांदी, आठ हजार रुपये की नकदी उठा ले गए। थानेदार ने बताया कि चोरी की घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।

डीह थाना क्षेत्र के जिन दो गांवों के लोगों के घरों पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया, यह गांव टेकारी-डीह मार्ग के किनारे बसे हैं। गांव मार्ग के किनारे बसे होने के चलते चोरों ने बड़ी आराम से घटना को अंजाम दिया। आशंका जताई जा रही है कि चोर चार पहिया वाहन से आए थे। चार पहिया वाहन को गांव के बाहर खड़ा कर दिया था। चोरी करने के बाद वाहन पर सवार होकर फरार हो गए। लैलहा निवासी पवन के पांच साल के बेटे का गुल्लक चोरों ने तोड़ डाला और उसमें रखे पैसे निकाल लिए। टूटा गुल्लक देख पांच साल का बेटा मायूस था। पवन की बहन शालिनी की चार मई को इंगेजमेंट थी और चोरों ने उसके भी जेवर पार कर दिए। पूरे बनई मजरे डेला निवासी विजय के बेटे अनूप की बीती छह मई को शादी थी। शुक्रवार को विजय की बहू ससुराल आई थी। चोर बहू के जेवरात उठा ले गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *