संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 07 Oct 2023 12:28 AM IST
रायबरेली। जिले के अस्पतालों को पांच नए चिकित्सक मिले हैं। वॉक इन इंटरव्यू से चयनित चिकित्सकों को सीएचसी व पीएचसी में तैनाती दी गई है। सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वॉक इन इंटरव्यू में नौ डॉक्टरों का चयन हुआ था। इसमें चार डॉक्टरों ने जॉइन कर लिया है। सर्जन डॉ. सौम्या बाजपेयी को लालगंज सीएचसी में तैनात किया गया है। इसके अलावा डॉ. आशीष यादव को ऊंचाहार की किसुनदासपुर पीएचसी, डॉ. शिव बहादुर को जगतपुर सीएचसी, डॉ. नेहा सिंह को अमावां की रुस्तमपुर पीएचसी में तैनात किया गया। इसके अलावा डॉ. अंकज मिश्रा को नसीराबाद भेजा गया है।