रायबरेली। नगर पंचायत ऊंचाहार को गंदगी से मुक्त करने के लिए पिछले चुनाव में बड़े-बड़े वादे किए गए। कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाकर नगर की साफ -सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने का भी वादा था, लेकिन अब तक प्लांट का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। इस वजह से मोहल्लों और सड़कों के किनारे कूड़ा डंप किया जा रहा है। इस वजह से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है।
नगर के दस वार्डों में लगभग 25 हजार की आबादी निवास करती है। इस निकाय चुनाव में लगभग 11 हजार 335 मतदाता अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। इस दौरान नगर की साफ-सफाई का मुद्दा गरम हो गया है, क्योंकि पिछले चुनाव में नगर को गंदगी मुक्त करने का वादा किया गया था। वह पूरा नहीं हुआ। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। लगभग 28 लाख की कीमत से बनने वाला कूड़ा निस्तारण केंद्र भी अधूरा बना हैं। मशीनें अभी नहीं आईं। इससे नगर का कूड़ा खुले में फेंका जा रहा है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। नालियां भी बजबजा रही हैं। इससे लोगों में नाराजगी है। लोग इस बार साफ -सफाई के साथ ही चुनावी मुद्दा पूरा न करने वाले को वोट न देने की बात कह रहे हैं।
इनसेट
जुमला बनकर रहकर साफ-सफाई का वादा
फोटो संख्या 24
नगर पंचायत में साफ-सफाई व्यवस्था बदहाल है। जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर हैं। सफाई का वादा जुमला निकला। इस बार ऐसे प्रत्याशी का चयन करेंगे, जो उम्मीदों पर खरा उतरे।