ज्यादा गहरा नहीं था गड्ढा, पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार
शिवगढ़ (रायबरेली)। थाना क्षेत्र में शनिवार को पानी भरे गड्ढे में सात वर्षीय छात्र का शव पाया गया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रीवां गांव निवासी संतोष गुप्ता का सात साल का बेटा देवेश उर्फ मोदी का शव घर से डेढ़ सौ मीटर दूर पानी भरे गड्ढे में पाया गया। देवेश के बाबा रामकिशोर ने बताया कि पोता कक्षा दो में पढ़ता था। सुबह आंख में खुजली होने की बात कहकर स्कूल नहीं गया था। दोपहर करीब दो बजे मोहल्ले के बच्चे आए और बताया कि उसका पोता गड्ढे में डूब गया है। मौके पर पहुंचकर पोते को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। छात्र दो भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना से बाबा के अलावा पिता, मां अनीता समेत अन्य परिजनों में रोना-पीटना मचा है। जिस गड्ढे में बच्चे के डूबने की बात कही जा रही है, वह ज्यादा गहरा नहीं है। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि घटना की सूचना थाने पर नहीं दी गई। जांच कराई जाएगी।