मोहल्ले में जलभराव होने के कारण किया मना, पीड़ित परिवार ने की कार्रवाई की मांग

बीमार भतीजी को सीएचसी लेकर पहुंचा चाचा, अधीक्षक ने कहा कराई जाएगी जांच

सीएचसी में किया गया इलाज,

फोटो संख्या १६

संवाद न्यूज एजेंसी

रायबरेली। बछरावां क्षेत्र में शनिवार की रात एंबुलेंस चालक की लापरवाही सामने आई। बारिश के कारण चालक ने एंबुलेंस को मोहल्ले में ले जाने से मना कर दिया। इस पर बीमार भतीजी को चाचा ठेले पर ही लादकर सीएचसी पहुंच गया। इसके बाद युवती का इलाज हो सका। एंबुलेंस का लाभ न मिलने पर पीड़ित परिवार ने नाराजगी जताई है। परिवार ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।

बछरावां क्षेत्र के संजय नगर बिशनपुर की रहने वाली सुलेखा (22) पुत्री रामप्रसाद अचानक तबियत खराब हो गई। घर में मौजूद चाचा छोटेलाल ने डॉयल 108 एंबुलेंस को फोन कर सहायता की उम्मीद लगाई। इस पर मोहल्ले के पास एंबुलेंस पहुंच तो गई, लेकिन चालक ने बीमार सुलेखा के घर के आसपास पानी भरा होने की बात कहकर वाहन वहां पर न ले जाने से मना कर दिया।

इधर, बीमार युवती को इलाज की जरूरत थी। काफी देर तक एंबुलेंस चालक व परिजनों के बीच कहासुनी भी हुई। बाद में सुलेखा की हालत गंभीर देख चाचा छोटेलाल लकड़ी के ठेले पर उसे लिटाकर सीएचसी पहुंचा। मौजूद डॉ. संजीव शुक्ला ने बीमार सुलेखा का इलाज किया। सीएचसी के बाहर खड़े स्ट्रेचरों को चलाने वाला कोई नहीं था। इमरजेंसी में मौजूद कर्मचारी नदारद थे। चाचा का कहना है कि एंबुलेंस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। बछरावां सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार जैसल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। प्रकरण की जांच कराई जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *